खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका में सफाई कर्मचारी सोमवार को राज्य सरकार की ओर से करवाई जाने वाली भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पूर्व में सफाई कर्मचारी के पद पर लगे कर्मचारियों से मूल कार्य करवाने की मांग को को लेकर चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है।
अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पालिका में अधिकांश कर्मचारी वाल्मीकि जाती से है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसके अलावा निदेशालय की ओर से एक जनवरी को आदेश जारी कर सफाई कर्मचारियों से उनके मूल कार्य करवाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी पालिका प्रशासन की ओर से मूल कार्य नहीं करवा कर अन्य काम करवाए जा रहे है। राज्य सरकार की ओर से पूर्व में 24947 पदो के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन पदों को मस्टरोल के आधार पर व एक वर्ष कार्य करने के आधार पर भरा जाए। इसके अलावा आरक्षण मुक्त कर सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। सफाई कर्मचारियों के पदों के लिए शत प्रतिशत वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। प्रत्येक निकाय, पंचायत व राजकीय संस्थानों में साफ सफाई का जिम्मा वाल्मीकि समाज करता आ रहा था। वर्तमान समय में वाल्मीकि समाज को नजरंदाज कर पदो पर भर्ती अन्य लोगों को शामिल करने से समाज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसके अलावा समाज की भागीदारी नहीं होने से युवा रोजगार से वंचित हो रहे हैं। वाल्मीकि समाज पूर्व के समय से यही काम करता आ रहा है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा समाज की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान कर्मचारियों का मूल कार्य करवाने की मांग की। इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, एसआई सुनील सैनी, किशनलाल जैदिया, अशोक जमादार, सांवरमल, सुरेश कुमार, अजय कुमार, चंद्रशेखर, आंनद, विजय, सुंदरलाल, संतोष देवी, योगिता, लाली देवी, ममता सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।