[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूदखोरी से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन:बोलीं- कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर फंसाते, फिर मोटी रकम चुकाने की देते धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सूदखोरी से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन:बोलीं- कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर फंसाते, फिर मोटी रकम चुकाने की देते धमकी

सूदखोरी से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन:बोलीं- कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर फंसाते, फिर मोटी रकम चुकाने की देते धमकी

सीकर : फाइनेंस कंपनियों के सूदखोरी के जाल में फंसी महिलाओं ने सीकर एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सूदखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसपी से की। सीकर के मोहल्ला कुरेशियान की रहने वाली सैंकड़ों महिलाएं सूदखोरी से परेशान हैं।

एसपी को दी शिकायत में महिलाओं ने बताया- मोहल्ला कुरेशियान में अवैध रूप से ब्याज पर रुपए देने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस ब्याज के काम का अवैध रूप से संचालन करने वाले कई गिरोह हैं, जिन्होंने सैकड़ों महिलाओं को अपने चंगुल में फंसा रखा है। इस सूदखोरी के धंधे में कई गैर कानूनी फाइनेंस कंपनियां और कई स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हैं जो प्लानिंग बनाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेते हैं और फिर उन्हें लोन देकर मोटा ब्याज वसूल करते हैं।

छोटी-बड़ी फाइनेंस कंपनियों ने फैला रखा जाल

पीड़ित महिला फरजाना ने बताया- लोन देने वाली छोटी-बड़ी फाइनेंस कंपनियों ने सीकर में अपना जाल फैला रखा है। ये लोग महिलाओं को कम ब्याज पर सालाना लोन देने का झांसा देते हैं और फिर महिलाओं से डॉक्यूमेंट लेकर लोन दे देते हैं। फाइनेंस कर्मचारी इस लोन में से फाइल चार्ज के नाम पर 5 से 6 हजार रुपए भी काट लेते हैं। सूदखोर सालाना कितना ब्याज लगेगा इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं देते और न ही अपनी कंपनी के बारे में बताते हैं। यह पूरी प्रक्रिया महिलाओं के घर जाकर होती है और अकाउंट में पैसे ट्रांसफर दिए जाते हैं।

महिलाओं का पहले वाला लोन क्लियर नहीं होता उससे पहले ही सूदखोर महिलाओं पर और लोन लेकर पहले के लोन के पैसे चुकाने का दबाव बनाते हैं। इस धंधे में सीकर की सैकड़ो महिलाएं फंस चुकी हैं। ब्याज के अधिक रुपए नहीं देने पर यह महिलाओं को धमकियां देते हैं जिनसे महिलाएं परेशान हैं।

Related Articles