विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ प्रखण्ड के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया
विश्व हिंदू परिषद नवलगढ़ प्रखण्ड के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को आयोजित साप्ताहिक सत्संग में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने, प्लास्टिक व एयरकंडीशनर का कम से कम उपयोग करने का संकल्प लिया गया। प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति व रामधुन का जाप करके विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण की कामना की गई। सुभाष सिंह कछावा ने ‘जगत में कोई ना परमानेंट’ भजन सुनाया। धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रवीण बासोतिया ने ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं’ देशभक्ति गीत सुनाया।
श्यामसुंदर सेकसरिया ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया व उपस्थित सदस्यों से पौधारोपण करने, प्लास्टिक व एयरकंडीशनर का कम से कम प्रयोग करने का आव्हान किया। विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी ने रामायण से जटायु प्रसंग सुनाया। सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत ने नारी जागरण के बारे में जानकारी दी। 11 लाख राम नाम लेखन अनुष्ठान के तहत सभी सदस्यों ने सामुहिक रूप से राम नाम का लेखन किया। अंत में शांति मंत्र और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, सह मंत्री अनिल बिरोलिया, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रवीण बासोतिया, सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत, बृजलाल कुमावत, शिक्षाविद् कृष्ण कुमार दायमा, सुभाष सिंह कछावा, टी एम त्रिपाठी, श्यामसुंदर सेकसरिया, जयपालसिंह शेखावत, शंकर गुर्जर व रविशंकर धूत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।