मंडावा : राजकीय बालिका उमावि हेतमसर में शनिवार को गतिविधि आधारित शिक्षण की श्रृंखला में बच्चों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। संस्था प्रधान सुमन शेखसारिया के मार्गदर्शन में विद्यालय की सभी छात्राओं को अलग-अलग 16 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित करके विभिन्न दलों जैसे राष्ट्रीय विकास पार्टी, राष्ट्रीय साहस दल के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने के बाद चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न पक्षों यथा चुनाव प्रचार, मतदाता सूची जारी करना, पोलिंग बूथ स्थापित करना, पोलिंग पार्टी रवाना करना, पोलिंग करवाना तथा मतगणना की गतिविधि सम्पन्न की गई व वोटों की गिनती कर परिणाम जारी किया गया। सरकार बनाने और प्रधानमंत्री के चयन में गठबंधन राजनीति, दल बदल व निर्दलीय सांसदों तथा राष्ट्रपति की भूमिका का भी बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सदन के नेता के चयन के पश्चात प्रधानमंत्री और उसके कैबिनेट का विस्तार किया गया।