[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नंदीशाला में गौसेवा वाहन व गौ आवास का लोकार्पण:कलेक्टर ने कहा- नंदीशाला में जनसहभागिता से होगी गौवंश की बेहतर देखभाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

नंदीशाला में गौसेवा वाहन व गौ आवास का लोकार्पण:कलेक्टर ने कहा- नंदीशाला में जनसहभागिता से होगी गौवंश की बेहतर देखभाल

नंदीशाला में गौसेवा वाहन व गौ आवास का लोकार्पण:कलेक्टर ने कहा- नंदीशाला में जनसहभागिता से होगी गौवंश की बेहतर देखभाल

रतनगढ : चूरू के रतनगढ तहसील में रविवार को जन सहभागिता योजना से बनी नंदीशाला में गौसेवा वाहन व गौ आवास का लोकार्पण जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि व भामाशाह शुभकरण वैद्य ने किया।

जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि सरकार की योजनाओं के समन्वय से गौवंश की समुचित देखभाल होगी तथा निराश्रित गोवंश को सहारा मिलेगा। जनसहभागिता से सरकार की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन होकर उनका उद्देश्य पूर्ण हो जाता है। हम सभी को गौवंश की सेवा व सुरक्षा के पुनीत काम के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशु से मनुष्य घायल हो चाहे मनुष्य से पशु घायल हो, यह स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। कोई भी पशुपालक अपने गोवंश को बेसहारा न छोड़ें। पशुओं की अच्छी देखरेख हो व उनके साथ अच्छा व्यवहार हो। इसके लिए पशुपालक अपने गोवंश को किसी गौशाला समिति को सुपुर्द करें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर पशुपालन विभाग व जिला प्रशासन को अवगत करवाएं।

विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि नंदीशाला के निर्माण में सहभागिता रखने वाले सभी प्रबुद्धजन सम्माननीय हैं। उनके समर्पण भाव से पुण्य कामों में लगी हुई पूंजी से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। गोदारा ने कहा कि नंदीशाला के निर्माण से निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली जन-धन की हानि से बचा जा सकेगा।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि अच्छे काम की सराहना हो। जनसहभागिता से मानवता व प्रकृति की सेवा के कार्यों को प्राथमिकता मिले। प्रकृति और मानवता की सेवा के लिए जन सहयोग आवश्यक है।

पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि नंदीशाला के निर्माण से निराश्रित गोवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। इसके साथ ही निराश्रित पशुओं के साथ दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। चंद्रप्रकाश सैनी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला गौशाला नोडल अधिकारी डॉ निरंजन चिरानिया ने ब्लॉक नंदीशाला जनसहभागिता योजनांतर्गत नंदीशाला निर्माण प्रक्रिया व नंदीशाला निर्माण की जानकारी दी।

पशुपालन विभाग को भेंट की गाड़ी
कार्यक्रम में भामाशाह शुभकरण बैद ने पशुपालन विभाग को गौ सेवा के लिए गाड़ी भेंट की। अतिथियों ने हरियालो राजस्थान पौधरोपण महाभियान अंतर्गत सघन पौधरोपण किया। कार्यक्रम में एसडीएम अमित कुमार वर्मा, तहसीलदार गिरधारी सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश, पवन तोशावड़, वैद्य बालकृष्ण सोनी, कुनाल व्यास, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, चंद्रप्रकाश धानुका, पवन सोनी, अंबिका हरित, संजय मारोठिया, शिवप्रकाश, विश्वनाथ शर्मा, बालकृष्ण गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण, मनीष, श्याम, रवि इंदौरिया, हीरालाल, विनोद, गोपाल, मनोज, देवकीनंदन सोनी, जयकुमार शर्मा, अंजनी कुमार चोटिया, कुलदीप चैधरी, ललित चैधरी, संतोष पारीक, सानिवि एईएन रामनिवास शर्मा व कन्हैयालाल चैमाल आदि मौजूद थे।

Related Articles