जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशो के तहत बीसीएमओ झुंझुनूं की टीम द्वारा अनाधिकृत रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब व 03 झोलाझाप डाक्टरों पर कार्यवाही की गई। बीसीएमओ डॉ० रेखा कुमारी ने बताया कि खण्ड के अधीन बड़ागांव, छावसरी, केड व गुढ़ागोडजी में संचालित 9 लैबों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संलाचित की जा रही लैब का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया व अधिकत्तर लैबों का बायोमेडिकल वेस्ट रजिस्ट्रेशन व पोल्यूसन बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। वहीं चिकित्सकों द्वारा लिखी हुए पर्ची भी किसी भी लैब पर नहीं मिली। अधिकतर लैब संचालकों द्वारा मरीजों के रजिस्ट्रेशन के रजिस्ट्रर का संधारण नहीं पाया गया। निरीक्षण में मिली अनिमितताओं के संबन्ध में सीएमएचओ को रिर्पोट प्रस्तुत कर दी गई हैं। निरीक्षण दल में बीसीएमओ झुंझुनूं डॉ. रेखा कुमारी, सूचना सहायक जितेन्द्र बिशू व तसलीम आरिफ शामिल थे।