खेतड़ी : सोल्जर फिल्म में शानदार अभिनय के बाद सुर्खियों में आए जितेंद्र सिंह जाधव उर्फ जोजो ने खेतड़ी को फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत ही उपयोगी स्थल बताया है। के बी न्यूज़ के पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि खेतड़ी में ऐसी कई हवेलियां हैं, जिनको हेरिटेज लुक देकर उन्हें छोटे होटल एवं आकर्षक गैलरी में तब्दील करने पर वे टूरिस्ट को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं रखती हैं । उन्होंने खेतड़ी में हुई उनकी शादी का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी शादी हुई तब खेतड़ी के सिनेमा हॉल में सोल्जर फिल्म लगी हुई थी, उसके चलते काफी भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड पड़ी थी । इससे फेरों का समय भी निकल गया था, इससे वह तोरण के लिए हाथी पर भी नहीं चढ़ पा रहे थे। किंतु प्रशासन और पुलिस की सहायता से शादी का कार्य शांति से संपन्न हुआ था। उन्होंने कहा कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय पल था।
जोजो ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व उनकी तत्कालीन राजस्थान सरकार से रामोजी राव की तर्ज पर राजस्थान में फिल्म सिटी बनाए जाने की योजना पर बात हुई थी, किंतु वह पूरी नहीं हुई । राजस्थान सरकार को चाहिए कि वह फिल्म जगत के कलाकारों से मिलकर, उद्योगपतियों को साथ लेकर इस योजना पर अमल करें ।इससे राजस्थान में रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं ।फिल्मी हीरो जितेंद्र सिंह जाधव इन दिनों अपनी पत्नी, बेटी और कुछ साथी कलाकारों के साथ अपने ससुराल खेतड़ी में निजी यात्रा पर आए हुए हैं । इसकी जानकारी मिलने पर पत्रकारों ने खेतड़ी के ऐतिहासिक पन्नासर तालाब पर उनसे बातचीत की । पत्रकारों ने उपखंड क्षेत्र में शूटिंग होने लायक अन्य जगहों का जिक्र कर वहां भी भ्रमण करने की सलाह दी। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और इतिहासकार गोविंद राम हरितवाल द्वारा रचित बबाई का इतिहास पुस्तक भेंट कर पत्रकारों की ओर से जोजो का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विजेंद्र शर्मा, राकेश वर्मा, दिनेश सोनगरा, हरि ओम उसरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाये और बच्चे उपस्थित थे।