[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक पौधा माँ के नाम अभियान का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक पौधा माँ के नाम अभियान का शुभारंभ

एक पौधा माँ के नाम अभियान का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुए एक पौधा माँ के नाम अभियान में हरियाली अमावस्या के अवसर पर रविवार को कुल दीपक महाविद्यालय शिमला के प्रांगण में 107 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर पूर्व सरपंच भूप सिंह यादव अध्यक्ष विपिन यादव डिप्टी डायरेक्टर महिमा यादव तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक एक पेड़ लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। संस्था के अध्यक्ष विपिन यादव नेअपनी मां के नाम का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर भूप सिंह यादव ने कहा कि पर्यावरण जीवन के लिए जरूरी है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन पर्यावरण में असंतुलन को रोकने के लिए हरेक व्यक्ति को पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। हम जितने पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा करेंगे उतना ही वातावरण शुद्ध होगा तथा समय पर बरसात होगी । तथा गर्मी से भी निजात मिल सकेगी अतः हमें संकल्प लेना होगा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगा कर उसकी देखभाल की जिम्मेवारी ले ।इस अवसर पर रामानन्द शर्मा पत्रकार शिव भगवान शर्मा विकास यादव रामनिवास विद्या कुमावत माया शर्मा कीर्ति पाटीदार मुकेश बंकिम चंद्र सुभाष सहित सैकड़ो बालक बालिकाएं मौजूद थे।

Related Articles