झुंझुनूं : अब शहर के रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट शुरू हो चुका है। इसी क्रम में झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगा दिए गए हैं। इनसे पेमेंट भी लेना शुरू कर दिया गया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) की ओर से लगाए गए इन डिवाइस से यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
अब तक यात्रियों को अपनी यूपीआई आईडी देनी होती थी। इसमें सबसे बड़ी समस्या बुजुर्गों को आ रही थी। उन्हें यूपीआई आईडी याद नहीं होती है और कई बार यूपीआई आईडी ढूंढते समय सिस्टम के सॉफ्टवेयर में बुकिंग का समय ही खत्म हो जाता था। ऐसे में पुन: नए सिरे से टिकट बुक करने की कार्रवाई करनी होगी।
ऐसे होगा पेमेंट
टिकट काउंटर पर यात्री को बताना होगा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है। इसके बाद काउंटर पर बैठा बाबू सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन डालेगा। डिवाइस पर टिकट की राशि और क्यूआर कोड आएगा। उसे स्कैन करके पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद ही यात्री का टिकट प्रिंट हो सकेगा।
हर बार नया कोड
क्यूआर कोड का डिवाइस पर हर टिकट के लिए अलग कोड जनरेट होगा। इसके साथ ही डिवाइज पर टिकट की राशि और यूटीएस नंबर भी अंकित होंगे। इससे यात्रियों को पेमेंट करने में परेशानी नहीं होगी।