खेतड़ी : खेतड़ी शहर स्थित विधायक जनसुनवाई केंद्र में रविवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आरक्षण मुक्त कर नियुक्ति देने की मांग की है। वाल्मीकि समाज के लोगों की ओर से विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 11 जूलाई को एक आदेश जारी किया गया, जिससे वाल्मीकि समाज को बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इस तरह का आदेश लागू होने से वाल्मीकि समाज के अनेक लोग रोजगार से वंचित हो जाएंगे।
साथ ही ज्ञापन में बताया-राज्य सरकार की ओर से पूर्व में 24947 पदो के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन पदों को मस्टरोल के आधार पर और एक वर्ष कार्य करने के आधार पर भरा जाए। इसके अलावा आरक्षण मुक्त कर सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। सफाई कर्मचारियों के पदों के लिए शत प्रतिशत वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। प्रत्येक निकाय, पंचायत व राजकीय संस्थानों में साफ सफाई का जिम्मा वाल्मीकि समाज करता आ रहा था। वर्तमान समय में वाल्मीकि समाज को नजरंदाज कर पदो पर भर्ती अन्य लोगों को शामिल करने से समाज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा समाज की भागीदारी नहीं होने से युवा रोजगार से वंचित हो रहे हैं।
वाल्मीकि समाज पूर्व के समय से यही काम करता आ रहा है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा समाज की अनदेखी की जा रही है। पूर्व में भी सरकार के समक्ष यह मांग रखी गई थी, लेकिन सरकार की ओर से समाज को अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाने से युवाओं के रोजगार के सपने टूट रहे हैं।
इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक से विधानसभा में उनकी मांगों को उठाकर युवाओं के हितों के लिए बेहतर प्रयास करने की मांग की। इस मौके पर महेंद्र कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार, मनोज जैदिया, शंकरलाल, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, आनंद कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।