नशे के खिलाफ मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:एक तस्कर गिरफ्तार, अवैध रूप से लाया गांजा किया बरामद
नशे के खिलाफ मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:एक तस्कर गिरफ्तार, अवैध रूप से लाया गांजा किया बरामद

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने शनिवार देर रात को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से लाए गए गांजे को बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि पुलिस की ओर से खेतड़ी के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम देर रात को ईलाखर के नदी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान नदी में बने एक मकान के पास एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना दिखाई दिया। जब पुलिस की टीम उसके पास पहुंची तो वह पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास मिले थैले में अवैध रूप से लाया गया गांजा भरा हुआ था। जब पुलिस की टीम ने आरोपी से गांजे के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी दुधवा निवासी बाबुलाल पुत्र मातादीन को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 543 ग्राम अवैध रूप से लाया गया गांजा भी बरामद किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।