ब्याज माफिया का आतंक : उधार लौटाने के बाद भी संपत्ति हड़पी, मामला दर्ज
ब्याज माफिया का आतंक : उधार लौटाने के बाद भी संपत्ति हड़पी, मामला दर्ज

सीकर : लुहारु बस स्टैंड के पास रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने सीकर कोतवाली थाने में मुकदमा कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित का आरोप है कि उसने अपने जानकार सुरेश कुमार के जरिए गजेंद्र कुमार से दो बार रुपए उधार लिए थे। जिनके बदले दोनों ने उसकी संपत्ति के कागज व उसके साइन किए हुए स्टांप रख और चैक रख लिए थे।
इसके बाद उसने उधार लिए सारे रुपए गजेंद्र को लौटा दिए और सुरेश ने अपना कमीशन रख लिया था। लेकिन, अब उसे गजेंद्र व सुरेश उसकी संपत्ति के कागजात नहीं लौटा रहे हैं और बदले में 11 लाख रुपए मांग रहे हैं। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी व झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कह रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि दोनों मिलकर उसकी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं।