भामाशाह ने मंदिर को भेंट की 2 सीमेंटेड कुर्सियां:गट्टेवाले चमत्कारी बालाजी मंदिर में हुई स्थापित, ग्रामीणों ने जताया आभार
भामाशाह ने मंदिर को भेंट की 2 सीमेंटेड कुर्सियां:गट्टेवाले चमत्कारी बालाजी मंदिर में हुई स्थापित, ग्रामीणों ने जताया आभार

कांवट : कांवट कस्बे के मल्लाका मोहल्ले में स्थित गट्टेवाले चमत्कारी बालाजी मंदिर में शनिवार को भामाशाह शंकर लाल सैनी ने दो सीमेंटेड कुर्सियां भेंट कीं। ये कुर्सियां मंदिर परिसर में भक्तों के बैठने की व्यवस्था के लिए लगाई गई हैं। यह पहल कस्बे के सैनी मोहल्ला निवासी भामाशाह शंकर लाल सैनी ने कृष्ण मुरारी मल्लाका की प्रेरणा से की। उन्होंने अपनी माताजी स्वर्गीय जमुना देवी की पूण्य स्मृति में ये कुर्सियां भेंट की हैं। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने भामाशाह शंकर लाल सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस जनहितैषी कार्य की सराहना की।