[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड:एसपी के 2 गनमैन और ड्राइवर को लाइन हाजिर किया, युवक की मौत मामले में लगे थे आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड:एसपी के 2 गनमैन और ड्राइवर को लाइन हाजिर किया, युवक की मौत मामले में लगे थे आरोप

सीकर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड:एसपी के 2 गनमैन और ड्राइवर को लाइन हाजिर किया, युवक की मौत मामले में लगे थे आरोप

सीकर : सीकर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल को आज सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही एसपी के 2 गनमैन और ड्राइवर को भी लाइन हाजिर किया है। दरअसल, बीते दिनों सीकर के दादिया थाना इलाके के रहने वाले युवक की जयपुर में मौत में इन पुलिसकर्मियों पर कई आरोप लगे थे। हालांकि पुलिस इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।

बता दें कि सीकर के दादिया थाना इलाके का रहने वाले युवक मनीष भामू (35) की जयपुर में मौत हुई थी। इसके बाद परिजनों ने 5600 ग्रुप और 0056 ग्रुप से जुड़े लोगों पर मर्डर करने का आरोप लगाते हुए सीकर के एसके हॉस्पिटल में धरना दिया था। इसके बाद उद्योग नगर थाने में मर्डर का मुकदमा दर्ज हुआ था। युवक की मौत के संबंध में उसके भाई प्यारेलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 9 सितंबर की दोपहर को उनके भाई मनीष को महिपाल सिंह सीकर की नवलगढ़ रोड पर बगिया होटल के पास से अपनी गाड़ी में बैठाकर रानोली लेकर गया था। जहां पर 0056 और 5600 ग्रुप की शराब पार्टी चल रही थी।

जमीन मामले में विवाद था

प्यारेलाल ने बताया कि इन गैंग के लोगों की भादवासी में श्रवण के साथ जमीन मामले में विवाद था। श्रवण के भांजे के साथ हुई मारपीट के केस में मनीष को राजीनामा करवाना था। इसकी एवज में मनीष ने श्रवण के पास अपनी दुजोद गांव स्थित 5 बीघा जमीन गिरवी रख दी थी। दोनों ग्रुप के लोगों को यह बात खटक रही थी कि मनीष बीच में क्यों यह करवा रहा है। रानोली में हुई शराब पार्टी में 0056 और 5600 ग्रुप दोनों के सदस्य मौजूद थे। वहां पार्टी के बाद दोनों ग्रुप के लोगों ने प्लान के तहत मनीष को चाचा के लड़के दिनेश कुमार को फोन कर जयपुर जाने के लिए एसयूवी गाड़ी मांगने को कहा।

मनीष को शराब पिलाई

दिनेश ने उन्हें कहा कि मेरी गाड़ी खिरोड़ गांव में भांजे संजू के पास है। तब मनीष, रविंद्र कटेवा, महिपाल सिंह, मनोज भींचर, मुकेश उर्फ प्रदीप दड़िया और रोहित भुलिया 29 सितंबर की रात को 10 बजे खिरोड़ गांव गए। सभी शराब के नशे में थे और अपनी गाड़ी छोड़कर उसकी गाड़ी ले ली। जयपुर के रास्ते में इन्होंने मनीष को शराब पिलाई। देर रात सभी लोग जयपुर पहुंचे। प्लानिंग के तहत ही मनीष का मर्डर कर दिया इसके बाद गुंगारा के सतपाल धींवा ने कॉल करके मनीष के चचेरे भाई दिनेश सहित अन्य लोगों को मनीष की मौत की सूचना दी। साथ ही कहा कि उसके साथी जयपुर से सीकर लेकर आ रहे हैं।

इन्हें किया सस्पेंड

लाइन हाजिर होने वाले गनमैन के नाम प्रदीप,नरेंद्र और ड्राइवर का नाम नरेंद्र है। वहीं सस्पेंड होने वाले 2 कॉन्स्टेबल के नाम प्रदीप उर्फ़ मुकेश दड़िया और मुकेश है। आरोप है कि प्रदीप उर्फ़ मुकेश दड़िया 29 सितंबर की रात मृतक के साथ था। जबकि दूसरा कांस्टेबल मुकेश उसी होटल पर खाना खाने गया था। जहां 5600 और 0056 ग्रुप के लोग बैठे थे। वहीं लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वह मृतक की गाड़ी यूज करते थे।

Related Articles