[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सहकारी समितियों का कामकाज ठप:व्यवस्थापकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से किसान परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सहकारी समितियों का कामकाज ठप:व्यवस्थापकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से किसान परेशान

सीकर में सहकारी समितियों का कामकाज ठप:व्यवस्थापकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से किसान परेशान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले की सभी सहकारी समितियों में पिछले तीन दिनों से कामकाज ठप है। व्यवस्थापकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण समितियों के दफ्तरों पर ताले लटके हैं। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समितियों के व्यवस्थापक 2 अक्टूबर से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इन मांगों में सेवा नियमों में संशोधन प्रमुख है।

इस हड़ताल से सहकारी सदस्यता अभियान प्रभावित हुआ है। रबी की बुआई का सीजन शुरू होने के बावजूद खाद-बीज वितरण और ऋण वितरण जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां रुक गई हैं। इसके परिणामस्वरूप किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पा रहे हैं।

राजस्थान बहुद्देशीय सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गा सिंह सूंडा ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदेशभर में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक ग्रामीण सेवा शिविरों का बहिष्कार जारी रहेगा और हड़ताल समाप्त नहीं होगी।

Related Articles