शेखावाटी का पहला स्टेशन, जहां 24 घंटे मिलेगी सीएनजी गैस:जयपुर-सीकर नेशनल हाइवे पर मदर स्टेशन का इनॉग्रेशन, डायरेक्ट सीएनजी पाइप लाइन से जुड़ा
शेखावाटी का पहला स्टेशन, जहां 24 घंटे मिलेगी सीएनजी गैस:जयपुर-सीकर नेशनल हाइवे पर मदर स्टेशन का इनॉग्रेशन, डायरेक्ट सीएनजी पाइप लाइन से जुड़ा

सीकर : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, सीकर की ओर से जयपुर-सीकर नेशनल हाइवे पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सीएनजी के मदर स्टेशन का लोकार्पण किया गया। सीएनजी का यह स्टेशन शेखावाटी क्षेत्र का पहला स्टेशन होगा, जहां 24 घंटे सीएनजी गैस उपलब्ध होगी।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन डायरेक्टर सेंथिल कुमार एन ने बताया- यह सीएनजी मदर स्टेशन डायरेक्ट सीएनजी गैस की पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है। यहां पर 24 घंटे अधिक प्रेशर में सीएनजी गैस मिलेगी। अभी फोर-व्हीलर, थ्री-व्हीलर के साथ ही हाल ही में टू-व्हीलर भी सीएनजी के आने लग गए हैं। अब निश्चित तौर पर सीएनजी के व्हीकल्स में बढ़ोतरी होगी और सीएनजी की खपत भी बढ़ जाएगी। इसके लिए पहले से ही सीएनजी के स्टेशन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा खोले जा रहे हैं।
सेंथिल कुमार एन ने बताया- सीएनजी के बहुत सारे फायदे हैं। जिसमें प्रदूषण कम होना सबसे महत्वपूर्ण है। लोगों में भ्रांति फैली हुई है कि सीएनजी की माइलेज कम है, तो ऐसा बिल्कुल भी है नहीं है। सीएनजी की माइलेज पेट्रोल-डीजल के समान ही है और यह काफी सस्ता है। आने वाले दिनों में देश में सीएनजी के वाहनों में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि यह इकोनॉमिक के हिसाब से सबसे अच्छा है और पर्यावरण प्रदूषण को भी रोकता है।

एलओसी के लोकल इंचार्ज महेंद्र कुमार मीणा ने बताया- अभी सीकर जिले में 11 सीएनजी के स्टेशन है तो वहीं शेखावाटी ज्योग्राफिकल एरिया में 15 सीएनजी के स्टेशन है। सबसे बड़ा स्टेशन सीकर का यही मदर स्टेशन है जो डायरेक्ट सीएनजी पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है। दीपावली पर सीकर में घर-घर सीएनजी पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को घर पर सीएनजी पहुंचाई जाएगी इसके लिए कम चल रहा है।