12 साल के स्टूडेंट को टीचर ने पीटा, मुक्के-थप्पड़ मारे, हाथ मरोड़ा; आरोप- परिजनों को बताने पर फेल करने की धमकी दी
12 साल के स्टूडेंट को टीचर ने पीटा, मुक्के-थप्पड़ मारे, हाथ मरोड़ा; आरोप- परिजनों को बताने पर फेल करने की धमकी दी

सीकर : सीकर के बसंत विहार इलाके में प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा की स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। टीचर ने क्लासरूम में स्टूडेंट के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।
सीकर के उद्योग नगर थाने में महेश कुमार बोराण निवासी संतोष कॉलोनी सीकर ने शिकायत देकर बताया है कि उनका बेटा जतिन प्राइवेट स्कूल में इंग्लिश मीडियम में कक्षा आठ का स्टूडेंट है। 2 अगस्त को वह हमेशा की तरह स्कूल में पढ़ने के लिए गया। स्कूल में उसे साइंस सब्जेक्ट टीचर कमल खोखर के द्वारा पढ़ाया जाता है। जिनका पीरियड 1 बजे के करीब आता है।

टीचर कमल ने आते ही जतिन को अपनी साइंस की कॉपी दिखाने के लिए कहा। जब जतिन ने साइंस की कॉपी दिखाई तो टीचर कमल ने कॉपी को बंद किया। इसके बाद जतिन को गालियां निकालते हुए पहले तो उसके बाल पकड़े। फिर उसके गाल पर थप्पड़ मारे। जिनके निशान जतिन के दोनों गाल पर है। टीचर कमल ने जतिन को मुक्के भी मारे।
जतिन चिल्लाता रहा कि मेरे साथ मारपीट मत करो मुझे बहुत जोर से दर्द हो रहा है। लेकिन टीचर फिर भी मारपीट करता रहा। जब दर्द के मारे निढाल होकर जतिन का सिर टेबल पर गिरा तो टीचर कमल ने उसे छोड़ा। इस घटना के बाद टीचर कमल खोकर के द्वारा जतिन को धमकी दी गई कि अपने माता-पिता यह परिवार वालों को बताया तो साइंस में फेल कर दूंगा। तुम्हारा भविष्य खराब कर दूंगा। इस घटना के बाद बच्चा इतना ज्यादा भयभीत हो गया कि वह स्कूल जाने से भी इंकार करने लगा।