विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में पर्यावरण संरक्षण के लिए अमृता देवी प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत पोधे वितरित किये गये
विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में पर्यावरण संरक्षण के लिए अमृता देवी प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत पोधे वितरित किये गये

खेतड़ी : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए विशेष अभियान अमृता देवी प्रकृति संवर्धन अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के निदेशक अशोक सिंह शेखावत ने अमृता देवी के पेड़ों के संरक्षण के लिए दिए गए बलिदान की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित छात्रों व ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह एक पेड़ लगाए तथा उसकी परवरिश करें तथा अगले वर्ष उसे पेड़ का जन्मोत्सव भी मनाएं। शेखावत ने पेड़ को लगाने की विधि भी छात्रों को बताई की पहले लगभग 3 फिट गहरा खड्डा खोदो पेड़ को दीमग से बचाने के उसमें पहले दिन नीम की पत्तियों का पानी डालो फिर दूसरे दिन उसमे पेड़ लगाओ और मिट्टी को अच्छी तरह दबाओ, पेड़ की सेवा एक छोटे बच्चे की तरह करो।
इस मौके पर विद्यालय के छात्रों व राजोता गांव के ग्रामीणों को 6-6 फीट के छायादार व फलदार पौधे जिनमें जामुन, आम, अमरूद, अर्जुन, गूलर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए । इस मौके पर प्राचार्य अजय सिंह शेखावत, मंजू शेखावत, प्रमोद शास्त्री, सत्यवीर सिंह, दौलत सिंह, शर्मिष्ठा भंडारी, इंदिरा जोरासिया, सुनीता शर्मा, बीना सैनी, सोनिया शर्मा, शर्मिला कुमावत, मीनाक्षी सेन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।