वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगाने की अंतिम तारीख बढ़ाई:अब 10 अगस्त तक लगवा सकेंगे प्लेट, बुकिंग स्लिप दिखाने पर नहीं कटेगा चालान..!!
वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगाने की अंतिम तारीख बढ़ाई:अब 10 अगस्त तक लगवा सकेंगे प्लेट, बुकिंग स्लिप दिखाने पर नहीं कटेगा चालान..!!

झुंझुनूं : ट्रांसपोर्ट और रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए परिवहन विभाग ने बुधवार को आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार अब पुराने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट 10 अगस्त तक लग सकेगी। वाहन मालिक 10 अगस्त तक एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बुकिंग स्लिप दिखाने दिखाने पर भी चालान से बच सकेंगे। हाल ही में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अफसरों को 5 साल पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) न होने पर चालान काटने के लिए पत्र लिखा गया था। 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत पुराने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। जिसे आमजन की सुविधा के लिए बढ़ाकर 10 अगस्त किया गया है। तय तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए विभाग के निर्धारित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले वाहन चालकों पर भारी जुर्माना भी लगाने की तैयारी है।