फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:एक साल में चल रहा था फरार, 50 हजार रुपए का था इनाम घोषित, बबाई पुलिस ने की कार्रवाई
फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:एक साल में चल रहा था फरार, 50 हजार रुपए का था इनाम घोषित, बबाई पुलिस ने की कार्रवाई

बबाई : बबाई पुलिस ने फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था, जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को परिवादी अनूप ने रिपोर्ट दी कि रात को उसके घर पर छह -सात लड़के आए। इस दौरान घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। उनमें एक युवक हरड़िया निवासी संदीप कृष्णिया था, जिसको वह पहले से जानता था। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसने शोर शराबा किया तो परिवार के लोग आए तो आरोपियों ने हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। इस दौरान आरोपी भागते समय बाइक भी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
इस दौरान थाने में फायरिंग सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद एसपी प्रवीण कुमार नायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर संदीप कृष्णिया, मुकेश जाट, सुशील, मानसिंह, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप उर्फ सुखा शुटर को पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वारदात का आरोपी महेश उर्फ कुंभाकाला फरार चल रहा था। आरोपी ने थोई थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, कालोटा, नीमकाथाना क्षेत्र में दबिश दी गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ढाणी कुंभाकाला तन पुराना बांस निवासी महेश कुंभाकाला पुत्र रिछपाल जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में काम में लिए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल जसवंत सिंह, दलीप सिंह आदि शामिल थे।