वेतन नहीं मिलने से परेशान एलएनटी कम्पनी कार्मिको ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वेतन नहीं मिलने से परेशान एलएनटी कम्पनी कार्मिको ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खेतड़ी के अधीन कार्यरत कर्मचारी पिछले 6 वर्षों से सुचारू रूप से पानी आपूर्ती का समस्त कार्य कर रहे है। जिन्हे करीब 6 माह से एलएंडटी कंपनी द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिवार के भूखे मरने की नोबत पैदा हो गई है। कार्मिक अजय कुमार ने बताया कि अनेक बार एल एन. टी कम्पनी प्रभारी अधिकारी व विभाग के सहायक अभियनता से शिकायत भी की जा चुकी है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही बकाया वेतन खाते में डाल दिया जायेगा।
लेकिन अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। उल्टा बार बार वेतन की मांग करने पर अधिकारीयो ने काम पर आने से मना कर दिया। जिससे कर्मचारी सदमे में है। कार्मिकों ने खेतड़ी उपखण्ड अधिकारी सविता शर्मा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही बकाया वेतन दिलवाने तथा वापस पर काम पर लगवाने की मांग की है।
इस अवसर पर सुभाष, अजय सिंह, मुकेश, राकेश कुमार, नेकीराम, महेश, हेमराज, सुभाष चन्द, अनिल, मुलचन्द, बलवीर, कन्हैई राम, शीशराम आदि कार्मिक मौजूद थे।