[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरिद्वार से कावड़ लेकर आए कावड़ियों का सामाजिक कार्यकर्ता डीपी सैनी ने स्वागत किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

हरिद्वार से कावड़ लेकर आए कावड़ियों का सामाजिक कार्यकर्ता डीपी सैनी ने स्वागत किया

हरिद्वार से कावड़ लेकर आए कावड़ियों का सामाजिक कार्यकर्ता डीपी सैनी ने स्वागत किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

सिंघाना : आज श्रावण मास के शिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से कावड़ लेकर आए कावड़ियों का फूल माला पहनाकर एवं फूल बरसा कर सहयोग एक पहल संस्थान के अध्यक्ष डीपी सैनी ने युवा टीम के साथ स्वागत किया।

गौरतलब है कि शिव पार्वती ई-मित्र (भोदन पुलिया के पास) सिंघाना पर कई वर्षों से तुन्दवाल परिवार द्वारा कावड़ियों के लिए विशेष शिविर लगाकर सेवा की जाती है। आज हरिद्वार से कावड़ लेकर आए रामनिवास हलवाई, हीरालाल सैनी, मेहरचंद फागणा, मुकेश हलवाई, किशन सैनी, सुनील, अजय, कालूराम, बंशीधर सैनी, कुंभाराम शर्मा आदि कावड़ियों द्वारा श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ को जलाभिषेक किया गया।

इस कार्यक्रम में बंशीधर सैनी, हरिसिंह सैनी, चौथमल सैनी, अमरसिंह सैनी, सुमेर सैनी, राजू गराटी, नरेश सैनी, अमरीश गराटी, मुकेश, रामनिवास, रामप्रसाद, माडूराम,शीशराम ठेकेदार, ईश्वर सिंह, बाबूलाल, बुधराम, रवि सैनी, मुकेश मास्टर, नरेश ई-मित्र, डॉ सुरेंद्र, रामस्वरूप ठेकेदार, जगदीश मास्टर, विक्रम, महावीर, भोजराज, रोहितास, सुभाष, सुनील, राकेश यादव, प्रकाश, पार्षद अशोक सैनी, थानाराम, भागीरथ, कपिल डांगी, बबलू, लोकेश, मोनू, बाबुलाल फागणा, सुनील, अविनाश, महेश सैनी, वीरपाल, शेरसिंह, पिंटू, लीलाधर, मनीराम हलवाई, विवेक, रणजीत, अनूज, संदीप, अंकित आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles