जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण के अंतर्गत खेतड़ी में आमजन की सुविधा हेतु आधारभूत विकास के कार्य करवाये गये है। इसके साथ साथ आरयूआईडीपी द्वरा समय समय सामाजिक सरोकार व पर्यावरण संरक्षण के कार्य भी करवाये जा रहे है इसी कड़ी में पौधारोपण अभियान 2024 के तहत अधिषाषी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी के निर्देशन में एवं कनिष्ट अभियंता संजू पुनिया के मार्गदर्षन व टीम लीडर कैप आरयूआईडीपी जयपुर बीएल शर्मा के मार्गदर्शन में VBN विधालय के बच्चो ने पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता रेली का आयोजन कर पौधारोपण के लिए आमजन को संदेश दिया l आरयूआईडीपी के इस कार्यक्रम में स्कुल के बच्चों ने पोधारोपण अभियान 2024 के लिए रेली निकाल कर आमजन को अधिक से अधिक पेड लगाने के लिए प्रेरित किया l इस कार्यक्रम में लगभग 105 लोगो ने भाग लिया l
`कार्यक्रम में स्कुल के बच्चो को सम्बोधित करते हुये टीम लीडर कैप आरयूआईडीपी जयपुर श्री बीएल शर्मा ने कहा कि जितने हम पेड पोधे लगायेगे उतना ही घरती पर हरियाली व खुशहाली रहेगी पेडों से हमें आक्सीजन मिलता है जिसके बिना जीवन संम्भव नही है। पेड का महत्व पर प्रकाश डालते हुये प्रत्येक बच्चे व अभिभावक को एक एक पौधा लगाने कि अपील कि गयी l
जागररूकता रेली मे केप जयपुर के निगरानी एवं मूल्यानकन विषेषज्ञ के.के शर्मा व विद्यालय के निदेशक राजेन्द्र कुमार, सुमन वर्मा प्रधानाध्यापिका रेखा जांगीड, अध्यापिका चंचल, एकता, याना कुमारी, कान्ता, सहायक सामाजिक विकास अधिकारी कैप सौरभ शर्मा, चन्दन लाल, अविनाश, भावेश बजाज एवं निविधा फर्म कर रामपाल, रितेश एवं उमेश व स्कुल के बच्चे ने अपनी सहभागिता दी l