सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश ब्रजेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते दिनों सदर थाना इलाके में पटवारी को पिस्टल दिखाकर धमकाया था। आरोपी बीते दिनों सीकर के उद्योग नगर इलाके में टाइल्स शोरूम पर फायरिंग भी कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
पटवारी को पिस्टल दिखाकर धमकाया था
सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि 24 जुलाई को तासर पटवारी सुशीला चारागाह भूमि अतिक्रमण हटवाने और भूमि का नाप लेने के लिए गई थी। इस दौरान महेंद्र फोगावट, नरेंद्र सिंह सहित अन्य ने पिस्टल दिखाकर पटवारी सुशील को धमकाया था। इस मामले में पहले आरोपी नरेंद्र सिंह और महेंद्र फोगावट को गिरफ्तार किया गया था। महेंद्र के पास से पिस्टल भी बरामद की गई थी।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान उनके साथ ब्रिजेश गुर्जर भी शामिल था। पुलिस लगातार आरोपों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हर्ष पहाड़ियों की तरफ आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी ब्रजेश गुर्जर(19) उर्फ विजेश गुर्जर पुत्र बीरबल गुर्जर निवासी देवरा फिरवासी, नागौर हाल निवासी नानी गांव को पकड़ लिया।
शोरूम पर भी कर चुका फायरिंग
आरोपी 19 जून को सीकर के उद्योग नगर इलाके में पिपराली चौराहे के पास अपने साथी बदमाश राकेश मीणा के कहने पर टाइल्स शोरूम पर फायरिंग करके भी गया था। इस मामले को लेकर ही आरोपी ब्रिजेश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ब्रिजेश को जयपुर की शिवदासपुरा पुलिस ने उसके साथियों के साथ 23 अप्रैल को हथियारों के साथ भी गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में एएसआई राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, नेमीचंद और रविराज शामिल रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल रविराज की अहम भूमिका रही।