आखिर कब तक पानी के लिए झूठे आश्वासन मिलते रहेंगे ।
आखिर कब तक पानी के लिए झूठे आश्वासन मिलते रहेंगे ।

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक
झुंझुनूं जिला और नहर का पानी यह वह मुद्दा है जिसकी पीठ पर बैठकर कांग्रेस के एक कद्दावर नेता ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक राज किया । वर्तमान में इस समस्या ने विकराल रूप ले लिया है । यदि पिलानी में पीने के पानी का कोई हल न निकला तो यहां के लोग पलायन को मजबूर हो जायेंगे । लेकिन लगता है इस डबल इंजन सरकार ने भी उसी कांग्रेसी परिपाटी का अनुसरण कर लिया है । पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के एक ज़बाब से राजस्थान के जलदाय मंत्री की परिपक्वता का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने पिलानी विधानसभा के गांवों को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से 2027 तक जोड़ने की बात कही । यह एक विरोधाभासी ज़बाब था या इस ज़बाब में कोई सच्चाई नहीं थी । प्रथम तो सरकार के किसी भी विभाग में बिना बजट के प्रावधान के एक पेंसिल भी नहीं खरीदी जा सकती है । बजट में पिलानी विधानसभा को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जोड़ने का कहीं जिक्र ही नहीं था और न ही इसको लेकर बजट में प्रावधान किया गया है । दूसरा जब भाजपा के नेता यमुना जल समझोतै को लेकर ढोल पीट रहे हैं तो फिर कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का कोई मायने नहीं रह जाता है । इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि अमृत 2 योजना में पिलानी व चिड़ावा कस्बों के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट अलग से दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जो कालोनी ओवरहेड टंकी से नहीं जुड़ी है या जहां पाईप लाईन नहीं है वहां अगस्त में टेंडर करवा कर इनका काम शुरू किया जाएगा । अब सवाल उठता है जब टंकियों में पानी ही नहीं और जहा पाईप लाईन बिछी हुई है वह सूखी पड़ी है तो फिर इस तरह के बजट का क्या महत्व है ।
जब कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी पिलानी विधानसभा को 2027 तक मिलने की बात हो रही है । यह पानी जहां से आना है पिलानी से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर है जब 30 किलोमीटर की दूरी से पानी आने में तीन साल का समय लगेगा तो यमुना नदी का पानी पिलानी विधानसभा तक कब पहुंचेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । जो सरकारे देश की आजादी के सतर साल बाद भी पीने का पानी आवाम को नहीं दे सकी इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है । 2014 के बाद तो स्वर्णिम काल चल रहा है इस अमृत काल में लोग पानी बिना प्यासे हैं 80 करोड़ फ्री अनाज ले रहे हैं और बात विश्व गुरू बनने की हो रही है ।
आयुष अंतिमा हिन्दी समाचार पत्र ने बार बार सरकार के संज्ञान में लाने का काम किया था कि पिलानी विधानसभा के लिए पीने के पानी की समस्या का समाधान केवल कुंभाराम लिफ्ट परियोजना ही है और इस पर युद्ध स्तर पर काम होना चाहिए ।
राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक