[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बरसात से जल भराव के निस्तारण के लिए समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त करें अधिकारी : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बरसात से जल भराव के निस्तारण के लिए समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त करें अधिकारी : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले में भारी बरसात के कारण जल भराव जैसी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश, जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत व एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने किया जिला मुख्यालय पर पानी भराव व पंप सेटों का निरीक्षण

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को जिले में भारी बरसात के करण जल भराव व रास्ते के अवरूद्ध होने जैसी समस्याओं के समुचित निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भारी बरसात से जल भराव जैसी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम अहर्निश संचालित किए जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी, कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें तथा आमजन द्वारा किसी भी माध्यम से जल भराव जैसी समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारित करें। इसके लिए मिट्टी से भरे कट्टों की उपलब्धता, पंप सेटों व मोटरों के समुचित संचालन आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें।

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने उपखंड क्षेत्रों में पटवारी व गिरदावरों से जल भराव की स्थितियों की जानकारी लेकर समस्या पाए जाने पर त्वरित निस्तारित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि मोबाइल फोन चालू रखें तथा आमजन से प्राप्त होने वाले कॉल्स का समुचित रिस्पॉन्स दें।

नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला स्तर पर बाढ़ व जल भराव सहित समस्याओं के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आमजन अपने क्षेत्र से संबंधित जल भराव जैसी समस्याओं के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 01562 251322 पर सूचित कर सकते हैं।

एडीएम व एसडीएम ने किया जिला मुख्यालय पर जल भराव व गाजसर गेनाणी का निरीक्षण
इसी क्रम में गुरुवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार एडीएम उत्तमसिंह शेखावत व चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय पर भारी बरसात के कारण जल भराव, जल निकासी, पंप सेटों के समुचित संचालन आदि का निरीक्षण किया।

एडीएम शेखावत व एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय पर पंखा रोड़, जौहरी सागर, सुभाष चौक, बूंटिया रोड़, टाउन हॉल के पास, गाजसर गैनाणी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि पंखा रोड़ पर संचालित एक पंप सुचारू है। इसी के साथ सुभाष चौक, जौहरी सागर, बूंटिया रोड़ व टाउन हॉल के पास पानी निकासी हेतु मोटरें व पंप सेट सुचारू स्थिति में काम कर रहे हैं व पानी निकासी चालू है। उन्होंने बताया कि गाजसर गैनाणी में बड़ी गेनाणी व छोटी गेनाणी में जल स्तर सुरक्षित स्तर तक है तथा गेनाणी में पानी के लिए पर्याप्त स्पेस है।

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि उपखंड क्षेत्र सहित जिले के सभी उपखंडों से पटवारी व गिरदावरों से जल भराव आदि की जानकारी ली गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या के समाधान हेतु पंप सेटों की समुचित व्यवस्था की गई है।

Related Articles