[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में अघोषित बिजली कटौती का विरोध:कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोलीं- गांवों में 18 घंटे लाइट नहीं, पानी की भी समस्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में अघोषित बिजली कटौती का विरोध:कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोलीं- गांवों में 18 घंटे लाइट नहीं, पानी की भी समस्या

सीकर में अघोषित बिजली कटौती का विरोध:कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोलीं- गांवों में 18 घंटे लाइट नहीं, पानी की भी समस्या

सीकर : प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया। उन्होंने सीकर में दो नंबर डिस्पेंसरी के पास बिजली विभाग के ऑफिस पर नारेबाजी की साथ ही सांकेतिक रूप से धरना दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया- पिछले 7 महीने से प्रदेश में पर्ची सरकार सत्ता में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बार-बार दिल्ली जा रहे हैं। वह केवल भ्रमण पर निकले हुए हैं लेकिन उन्होंने यह सुध नहीं ली कि राजस्थान में बिजली कटौती के चलते हाहाकार मचा हुआ है। केवल ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि अब तो शहरी क्षेत्र में भी बिजली की घोषित कटौती की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली कटौती हो रही है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी तरह जिले भर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। भाजपा के नेता यहां आकर कहते हैं कि हमने यमुना का पानी पिला दिया लेकिन यमुना का वह पानी धरातल पर कहां है।

कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी

जिलाध्यक्ष ने कहा- आज और कल जिले के सभी 16 ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी की ओर से सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार कोई ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस पार्टी जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी।

नगर परिषद सभापति और कांग्रेस नेता जीवण खां ने कहा- प्रदेश में सत्ता में आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारे द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को बंद करना चाहती है। यह हम किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।

Related Articles