राउमावि महनसर में किया वृक्षारोपण, बीआरकेजीबी महनसर के सहयोग से लगाए जाएंगे 251 पौधे
राउमावि महनसर में किया वृक्षारोपण, बीआरकेजीबी महनसर के सहयोग से लगाए जाएंगे 251 पौधे

महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी के नेतृत्व में बीआरकेजीबी महनसर के शाखा प्रबंधक मोहित बुडानिया, सहायक प्रबंधक संतोष कांटिया। कैशियर मुकेश कुमार पहाङसर एंव स्टाफ के सहयोग से वृक्षारोपण करके पौधों की जियो टैगिंग की गई। बीआरकेजीबी महनसर द्वारा राउमावि महनसर में विद्यालय स्टाफ के सहयोग से कुल 251 पौधे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल रियाज अली खान, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र, परमेश्वरी, बबीता, घङसीराम, मुरारीलाल, अशफाक अली, अध्यापक सरिता, दयानंद, महिपाल सिंह, विद्याधर सिंह, कमला, अनिल माथुर, रामेश्वरदयाल, सुल्तान सिंह आदि ने वृक्षारोपण में भागीदारी निभाई।