बिजली कटौती को लेकर शिमला में प्रदर्शन
बिजली कटौती को लेकर शिमला में प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मंगलवार 30 जुलाई को शिमला के ग्रामीणों ने शिमला पावर हाउस के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। तथा अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की। इस अवसर पर सहायक अभियंता के नाम स्थानीय लाइनमैन प्रेमपाल यादव को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया कि अगर जल्दी ही बिजली की कटौती बंद नहीं की गई तो मनजीत लाठर के नेतृत्व में शिमला दुधवा मार्ग को जाम किया जाएगा तथा पावर हाउस के ताला लगाकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, श्याम सुंदर यादव, करमजीत, शुभम, कपिल, शीतल, बादल, बस्तीराम, कृष्ण सौदागर, संजय, इंदर सिंह, विजयसिंह, प्रशादाराम, सुरेश, विकी, अजीत, पप्पू, जयवीर, विजयभान, मूलचंद, मनदीप, सुनील, गुड्डू, लाला, कृष्ण, प्रेमपाल, दीपक, मोहित, पवन, राकेश सहित अनेक युवा मौजूद थे।