नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा ने मंगलवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के अधिकारियों के साथ बैठक में जिले में पीएम सूर्य घर योजना की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों को सस्ती बिजली के विकल्प के रूप में सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकाधिक उपभोक्ताओं को इससे लाभान्वित करने पर फोकस करें।
मेहरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन की संख्या बढ़ाएं और लोगों को योजना के लाभ के बारे में जानकारी देकर उन्हें यह विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान परिवर्तित बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार जिले में बड़ी संख्या में घरेलू उपभोक्ताओं के यहां सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किए जाने हैं।
कलक्टर ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी योजना के तहत सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने वाले वेण्डर्स के साथ मिलकर लोगों को पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही, विभाग बैंकों के साथ समन्वय स्थापित लोगों को सूर्य घर योजना के तहत कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने में भी सहायता करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें।
मेहरा ने विद्युत विभाग को योजना के तहत लाभ के लिए उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए विशेष शिविर लगाने का सुझाव दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, विद्युत निगम एवीवीएनएल के एसई शीशराम, एक्सईएन आरएस यादव, टीए-एसई सुभाष मीणा, एईएन एम.के.यादव और मुकेश कुमार तथा जिले में कार्यरत योजना के वेंडर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।