चिड़ावा कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग:छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, कहा- ज्यादा संख्या में आवेदन आने से कई स्टूडेंट को नहीं मिला एडमिशन
चिड़ावा कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग:छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, कहा- ज्यादा संख्या में आवेदन आने से कई स्टूडेंट को नहीं मिला एडमिशन

चिड़ावा : चिड़ावा के मास्टर हजारीलाल राजकीय कॉलेज के छात्रों ने सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। यह ज्ञापन पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पंकज डांगी और छात्र नेता प्रेम कुमार पाटिल के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य प्रमोद कुमार धायल को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान रुचिका, खुशी, प्रियंका, अभिषेक वर्मा, अफजल, दीपिका सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। छात्रों का कहना है छात्र संख्या अधिक होने के चलते काफी संख्या में छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं। इसलिए सीटें बढ़ाई जानी चाहिए।