आयुष्मान योजना; कल तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो नवंबर में मिलेगा योजना का लाभ
आयुष्मान योजना; कल तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो नवंबर में मिलेगा योजना का लाभ

सीकर : आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस तारीख तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए तीन माह का इंतजार करना पड़ेगा। जिले के सभी वंचित परिवार अपनी एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ना चाहती है, ताकि उन्हें इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से निजात मिले। पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 25 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा।
डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (वार्षिक आय 8 लाख से कम) के लिए बीमा का प्रीमियम भी सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। ऐसे सभी परिवारों का पंजीकरण स्वतः ही हो रहा है।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी परिवार मात्र 850 रुपए का प्रीमियम जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे परिवारों को 31 जुलाई तक पंजीकरण करवा लेना चाहिए ताकि 1 अगस्त से लाभ मिल सके। कई बार पंजीकरण नहीं होने पर बीमारी या दुर्घटना होने की स्थिति से परिवार निशुल्क उपचार से वंचित हो जाते हैं। इस वजह से तय तारीख तक पंजीकरण कराना जरूरी है।