खेतड़ी के भोपालगढ़ किले पर गेट लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने दरवाजा नहीं लगाने देने का लिया फैसला, ट्रस्ट ने करवाया ग्रामीणों पर केस दर्ज
खेतड़ी के भोपालगढ़ किले पर गेट लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने दरवाजा नहीं लगाने देने का लिया फैसला, ट्रस्ट ने करवाया ग्रामीणों पर केस दर्ज
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक भोपालगढ़ किले के मुख्य द्वार पर गेट लगाने का गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से 15 से अधिक लोगों पर थाने में धमकी देने व गाली-गलौज करने का मामला दर्ज करवाया गया है। दूसरी ओर, सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध में बैठक का आयोजन कर गेट नहीं लगाने देने की चेतावनी दी है।
विरोध में मुख्य बाजार स्थित रामायण सत्संग चबूतरा पर बैठक का आयोजन कर आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया है। बैठक में हरिओम सिंह उसरिया ने कहा कि भोपालगढ़ किले का निर्माण तत्कालीन राजपरिवार की ओर से करवाया गया था। किले में मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल भी बने हुए हैं, जहां क्षेत्र के लोग अपनी आस्था से पूजा अर्चना करते हैं।
ट्रस्ट की ओर से भोपालगढ़ किले के मुख्य द्वार पर गेट लगाकर लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगाने का काम किया जा रहा है। किले के मुख्य द्वार पर गेट नहीं लगाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी मांग का समाधान करने की अपील की थी। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई।
इसके चलते दो दिन पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया था। ट्रस्ट के ज्ञानेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट देकर 15 से अधिक लोगों पर गाली-गलौज करने व फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।
थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बैठक का आयोजन कर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, श्याम सिंह चौहान, गजेंद्र पारीक, नवल पारीक, सत्यनारायण भार्गव, शंकर लाल सेन, मुन्नालाल तिवारी, रामचंद्र, लखन, लोक राम कुमावत, गौरव स्वामी, वासुदेव तिवारी, सोनू अग्रवाल, अशोक पारीक, प्रेम नारायण माथुर, अभिषेक शास्त्री, राजेंद्र माथुर, नागरमल सैनी, उमाशंकर शर्मा, पवन शर्मा, अभिमन्यु सिंह तोमर, भूपेंद्र सोडा, राम अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।