[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में पुलिस का धरपकड़ अभियान:अलग-अलग मामलों में 54 बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में पुलिस का धरपकड़ अभियान:अलग-अलग मामलों में 54 बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा

नीमकाथाना जिले में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चलाया धरपकड़ अभियान: 54 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। एडीपीएस ओर आर्म्स एक्ट में चालानशुदा आरोपी भी

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर जिले में बदमाशों के ठिकानों पर कार्रवाई की। अलग-अलग मामलों में वांटेड 54 लोगों को को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया- खेतड़ी, नीमकाथाना ओर थोई पुलिस थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें वारंटी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में चालानशुदा 54 बदमाशों को पकड़ा गया।

खेतड़ी थाना क्षेत्र से 6 गिरफ्तारी वारंटी, दो एनडीपीएस एक्ट और दो आर्म्स एक्ट में चालानशुदा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें वांरटी चिरानी विक्रम गुर्जर, वार्ड 10 निवासी योगेश कुमार कुम्हार, वार्ड 17 निवासी पवन नायक, ढ़ाणी धामाला निवासी कृष्ण सिंह, बीलवा निवासी शीशराम मेघवाल, व्यापारियों का मौहल्ला निवासी जमसेद अली कुरैशी शामिल है। एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा आरोपी वार्ड 6 निवासी कृष्ण कुमार उर्फ लीलाराम, पपुरना निवासी दीपक शर्मा को पकड़ा है।

वहीं थोई थाना क्षेत्र से दो स्थाई वारंटी, तीन एनडीपीएस एक्ट और 7 आर्म्स एक्ट में चालानशुदा बदमाशों को पकड़ा है। जिनमें ने ढ़ाणी बदनसिंह निवासी अभयसिंह उर्फ रवि, लादिया निवासी पिंटू, एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा चीपलाटा निवासी सुरेन्द्र सिंह, जोड़ली तन बासडी निवासी सुनिल कुमार उर्फ सोनू बलाई, चीपलाटा निवासी विष्णु सोनी, रामपुरा निवासीग्यारसीलाल कुमावत, ढ़ाणी रामसिंह नगर तन सकराय निवासी विक्रम मीणा, चीपलाटा निवासी राहुल पुत्र राजेन्द्र मीणा शामिल है।

​​​​​​​नीमकाथाना कोतवाली क्षेत्र में तीन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 8 वांटेड वारंटियों और एक चालानशुदा अपराधी को गिरफ्तार किया। जिनमें वारंटी वार्ड एक निवासी सज्जन सिंह, उपरलावास सिरोही निवासी लतीफ, वार्ड 3 निवासी मनोज सिंह, ढ़ाणी गैनण तन सिरोही निवासी रामपाल, ढ़ाणी हसली सिरोही निवासी बनवारीलाल जाट, मालनगर निवासी दीनदयाल गुर्जर, वार्ड 28 निवासी राजेन्द्र प्रसाद वाल्मिकी ओर डेनिस जार्ज और वार्ड 14 निवासी राहुल महाजन शामिल है।

वहीं श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र से 5 वारंटियों, तीन एनडीपीएस एक्ट ओर दो आर्म्स एक्ट में चालानशुदा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें वारंटी मुंडरू निवासी तुलसीराम माली, ढ़ाणी मावलिया तन बागरियावास निवासी पूरणमल, नांगल भीम निवासी प्रवीण कुमार, जाजोद निवासी किशोर, वार्ड 25 निवासी दीपक सैनी शामिल है। एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा श्यामवाली तन अरणिया निवासी महेन्द्र कुमार यादव, पुराने कोर्ट कैंपस के पीछे रहने वाले प्रेमचंद उर्फ पप्पू महाजन, हांसपुर निवासी सागरमल, आर्म्स एक्ट में चालानशुदा मऊ निवासी कानसिंह, खेडावाली तन रतनपुरा निवासी राकेश जितरवाल को गिरफ्तार किया है।

डाबला थाना क्षेत्र से 6 बदमाशों को पकड़ा गया है। जिनमें दीपक सिंह, संदीप सिंह उर्फ गोलू, धारा सिंह गुर्जर, मनीष यादव, राजेन्द्र बलाई, दिनेश सक्सेना, राकेश गुर्जर शामिल है।

बबाई थाना क्षेत्र से वारंटी मुनोडा कालोटा निवासी कमलेश, वांटेड अपराधी डुड़ानिया संजयनगर निवासी अशोक मीणा, आर्म्स एक्ट में चिंचडोली निवासी भगतवीर उर्फ धर्मवीर, एचएस बैचावाली निवासी हंसराज, बाढ़कीड़ाणी दलेलपुरा निवासी अशोक मीणा, बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी किशनलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles