[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : साइबर ठगों की पुलिस को चुनौती:सिपाही के बैंक खातों से निकाले पौने 2 लाख रुपए, मोबाइल पर आया मैसेज तो मिली जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : साइबर ठगों की पुलिस को चुनौती:सिपाही के बैंक खातों से निकाले पौने 2 लाख रुपए, मोबाइल पर आया मैसेज तो मिली जानकारी

साइबर ठगों की पुलिस को चुनौती:सिपाही के बैंक खातों से निकाले पौने 2 लाख रुपए, मोबाइल पर आया मैसेज तो मिली जानकारी

झुंझुनूं : साइबर ठगों ने सिपाही प्रदीप के दो बैंक खातों को हैक कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए करीब पौने दो लाख रुपए निकाल पुलिस को चुनौती दी है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदीप के आईसीआईसीआई बैंक खाते से साइबर ठगों ने 80 हजार रुपए ऑनलाइन निकाले। इनमें से 50 हजार प्रदीप के एसबीआई खाते में ट्रांसफर किए तथा 30 हजार किसी अन्य खाते में भेजे। उसी वक्त उक्त 50 हजार रुपए ठगों ने ऑनलाइन ही वापस निकाल लिए। दूसरे दिन 27 नवंबर को प्रदीप के आईसीआईसीआई बैंक खाते से ही 80 हजार रुपए और निकाल लिए। 27 नवंबर को मोबाइल फोन के मैसेज देखने पर ठगी का पता चला तो प्रदीप ने तत्काल बैंक व साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दी। इसी बीच 28 नवंबर को प्रदीप के एसबीआई खाते से भी 7 हजार निकल गए। 30 नवंबर को कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। साइबर ठगों ने वारदात के लिए रात में 2 से 5 बजे के बीच का समय चुना, क्योंकि इस अवधि में इंसान गहरी नींद में होता है।

मोबाइल पर मैसेज भी आए तो उसे पता नहीं चलता। अगर पता चल भी जाए तो पीड़ित उस वक्त बैंक या पुलिस को सूचना नहीं दे पाता है। ठगों ने वारदात से पहले उसके एसबीआई खाते में एक रुपए का ऑनलाइन लेनदेन किया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप के खाते से निकाली गई राशि में से कुछ पे- टीएम अकाउंट व कुछ राशि पश्चिम बंगाल के व्यक्तियों के खाते में डाली गई है।

Related Articles