[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक ने डेढ करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलायांस, जमालपुर गांव में 75 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, सभी ग्राम पंचायतों का बिना भेदभाव होगा विकास….विधायक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक ने डेढ करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलायांस, जमालपुर गांव में 75 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, सभी ग्राम पंचायतों का बिना भेदभाव होगा विकास….विधायक

विधायक ने डेढ करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलायांस, जमालपुर गांव में 75 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, सभी ग्राम पंचायतों का बिना भेदभाव होगा विकास….विधायक

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने रविवार को करीब डेढ करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलायांस किया। खेतड़ी उपखंड के जमालुर गांव के भोमिया मंदिर से हरियाणा सीमा तक 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाली ढाई किलोमीटर सड़क का शिलायांस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर थे। अध्यक्षता सरपंच मुर्ती देवी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय देव गुर्जर पपुरना, छोटेलाल गुर्जर, एडवोकेट रोहिताश, विश्वेंद्र नालपुरिया,जोगेंद्र, कन्हैयालाल टीबा, राजेंद्र, भाई दयाराम, सुरेंद्र काजला, बाबूलाल, ख्यालीराम पूर्व सरपंच, प्रभू राजोता मौजूद थे। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने जमालपुर के भोमिया मंदिर से हरियाणा सीमा तक 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाली ढाई किलोमीटर सड़क का शिलायांस का विधिवत रूप से शिलायांस करते हुए कहा कि खेतड़ी उपखंड क्षेत्र का विकास करना ही मुख्य उदेश्य है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेद भाव के सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवाएं जाएंगे, उनके लिए सभी ग्राम पंचायत एक समान है।

धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं को रोजगार के लिए अन्य जगह नही जाना पड़ेगा, उन्होंने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा तांबे का प्रोजेक्ट जो काफी समय से अनेदखी का शिकार होकर जर्जर हालत में हो रहा था, मुख्य मंत्री के मार्फत केंद्र सरकार को अवगत करवाया जा रहा है जिससे प्रोजेक्ट वही पुराने तर्ज पर विकसित होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बबाई में स्थित रिको इंडस्ट्रीयल के लिए एनओसी जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जमालपुर में आज तक सड़क नहीं बनने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर बजट सत्र में राज्य सरकार के समक्ष मांग रखकर 75 लाख रूपए की लागत से सड़क बनाई जाएंगी इसी प्रकार करेलवे लाईनके जल्दअजल्द ही खेतड़ी क्षेत्र में कहा कि दुधवा पंचायत की लीलवा की ढाणी में आज तक सड़क नहीं बनने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर बजट सत्र में राज्य सरकार के समक्ष मांग रखकर ढाई किलोमीटर की सड़क बनाने की स्वीकृति करवाई गई थी, जिसे जल्द ही तैयार कर आमजन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से 74.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

इनमें मावंडा से मेहाड़ा, राजोरा से बसई व झोझू से नानूलाली बावड़ी, पपुरना से रामकुमारपुरा डाबला तक सड़को का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। खेतड़ी के ऐतिहासिक खाली पड़े अजीत सागर बांध, मोड़ी ईलाखर बांध, रंवा बांध व काला भूजा बांध का जीर्णोद्धार कर पेयजल का सरंक्षण कर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा। इस दौरान जमालपुर व बेसरड़ा में दस-दस लाख रूपए की लागत से थ्री फेस बोरिंग करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गांव में सीवरेज लाईन डालने, खेल मैदान, स्टेट लाईट, गांव के मुख्य चौराहे से लेकर हरियाणा सीमा तक सड़क, बेसरड़ा से जामलपुर को जौड़़ने के लिए रोड़, रामेश्वरदास मंदिर से शहीद की मुर्ती तक सड़क बनवाने की मांग की।

इसी प्रकार विधायक ने टीबा सरपंच मौसम देवी की अध्यक्षता में शहीद श्योराम खेल मैदान से सरकारी स्कूल तक 41 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलायांस, दुधवा गांव में दुधवा सरपंच राजबाला देवी की अध्यक्षता में दुधवा ग्राम पंचायत की लीलवा की ढाणी में तीस लाख रूपए की लागत से एक किलो मीटर सड़क का शिलायांस, बाबा डाढेश्वर गौ शाला में दस लाख रूपए की लागत से थ्री फैस बोरिंग का उदघाटन, विधायक कोटे से ग्यारह लाख रूपए विकास कार्यो के लिए विधायक कोटे से देने की घोषणा की। दुधवा ग्रामीणों ने मेहाड़ा से शिमला तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाने, मेहाड़ा से पूर्व में चलने वाली रोडवेज बस को फिर से शुरू करवाने की मांग की। इस दौरान विधायक ने पेयजल के लिए दस लाख रुपए देने तथा सड़क का निर्माण, रोडवेज बस का जल्द अधिकारियों से बात कर संचालन करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विधायक का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह, मुंशीराम सरपंच, लीलाधर, हरिराम जागीदार,महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, विक्रम यादव, दिलीप यादव, रामोतार, रामसिंह, बेगराज, फूलाराम, विनित यादव, पवन यादव, सुबेदार अमरसिंह, होशियार सिंह, कृष्ण मिस्त्री, नरेश नंबरदार, साधुराम, मखनलाल, मुकेश टीबा, देवनारायण गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles