एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सात स्थाई वारंटी गिरफ्तार
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सात स्थाई वारंटी गिरफ्तार

खेतड़ीनगर : एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को सात स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक नूनावत द्वारा रविवार से चलाये गये एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत वांछित अपराधी, ईनामी अपराधी, चिन्हित टॉप 10, संगीन अपराध, महिला अत्याचार, पोक्सो व मुकदमों में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया है जिसमें एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, डीएसपी जुल्फीकार अली सुपरविजन में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के नेतृत्व में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एएसआई विजय सिंह, रमेश शर्मा, एचसी राजेश, महीपाल, सुशीला, कांस्टेबल अनिल, शक्ति, महेश, संदीप, योगेश, वैदप्रकाश, कांता, बिमला, मनीष सहित चार अलग-अलग टीमें गठित की गई। थानाधिकारी ने बताया कि टीम ने नाकाबंदी कर सात जनों को अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया जिसमें स्थाई वारंटी वार्ड नं. 19 चिड़ावा निवासी नीरज शर्मा उर्फ गणेश, गिरफ्तार वारंटी ढाणी भजनावाली निवासी सत्यवीर कुमापत, धारा 170 बीएनएसएस बड़ाऊ निवासी इंद्राज रैबारी, जसरापुर निवासी अनवर अली, रफीक अली, रफीक अली, ढाणी भरगडान निवासी राकेश उर्फ रॉकी व सुल्ताना हाल खेतड़ी नगर निवासी राकेश उर्फ भैया को गिरफ्तार किया।