FSL व पुलिस टीम ने किया घटनास्थल का किया मुआयना:रोडवेज डिपो के सहायक सांख्यिकी अधिकारी की मौत का मामला, मौके पर जहरीली पुड़िया मिली, मुख्य प्रबंधक से पूछताछ
FSL व पुलिस टीम ने किया घटनास्थल का किया मुआयना:रोडवेज डिपो के सहायक सांख्यिकी अधिकारी की मौत का मामला, मौके पर जहरीली पुड़िया मिली, मुख्य प्रबंधक से पूछताछ

झुंझुनूं : झुंझुनूं रोडवेज डिपो में कार्यरत सहायक सांख्यिकी अधिकारी की मौत के मामले में रविवार को कोतवाली पुलिस व एफएसएल टीम रोडवेज डिपो पहुंची।
टीम ने रोडवेज डिपो के कर्मचारियों से पूछताछ की। वही एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक जिस कमरे में अचेत मिला था, उसकी भी गहनता से जांच की। मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा से करीब बीस मिनट तक पूछताछ की। पुलिस टीम को मौके से जहरीले पदार्थ की पुडिया भी मिली। जिन्हें टीम जब्त कर अपने साथ ले गई। इससे पहले शनिवार को भी सीकर से रोडवेज प्रशासन की टीम झुंझुनूं आई थी। कर्मचारियों व अन्य दुकानदारों से पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि 25 जुलाई को झुंझुनूं रोडवेज डिपो में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर कार्यरत बबाई निवासी चेतन मिश्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। डयूटी के दौरान वह अपने चेंबर में अचेत अवस्था में मिला था। जिन्हे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में हालात में गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया था। जहां उसकी मृत्यु हो गई थी।

इस संबंध में मृतक के भाई गजेन्द्र कुमार मिश्रा ने मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक मंजू बाई, बाबू प्रीतम, सुरेन्द्र व अजय के खिलाफ ऑनलाइन नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वही मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया था।