एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सात स्थाई वारंटी गिरफ्तार
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सात स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बबाई : एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को 6 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक नूनावत द्वारा रविवार से चलाये गये एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत वांछित अपराधी, ईनामी अपराधी, चिन्हित टॉप 10, संगीन अपराध, महिला अत्याचार, पोक्सो व मुकदमों में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया है जिसमें एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, डीएसपी जुल्फीकार अली सुपरविजन में थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में थानाधिकारी सरदारमल, स.उ.नि राजकुमार, एचसी रामलाल, राजेश कुमार, लक्षमीनारायण, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, राजूसिंह सहित अलग-अलग टीमें गठित की गई। थानाधिकारी ने बताया कि टीम ने नाकाबंदी कर 6 जनों को अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। जिसमें स्थाई वारंटी कमलेश कुमार, दस्तयाबशुदा मुकदमे मेें वांछित आरोपी अशोक कुमार निवासी ढाणी डुढानिया तन संजयनगर, आर्म्स एक्ट में चालानशुदा आरोपी भगतवीर उर्फ धर्मवीर निवासी चिंचडोली, एच. एस. हंसराज निवासी ढाणी बैचावाली, अशोक कुमार निवासी बाढ की ढाणी, किशन लाल निवासी ढाणी बैचावाली को गिरफ्तार किया।