राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
जिले के 45 स्कूलों के 205 स्काउट्स ने लिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र से होंगे सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया । शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, चिन्ह, सेल्यूट, ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक कार्यकर्ता, पर्यावरण संरक्षण, दिशा ज्ञान, कंपास, मानचित्र, स्काउटिंग का इतिहास विकास सहित विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारी स्काउट्स को प्रदान की गई। सी.ओ. कालावत ने बताया कि ट्रेनिंग के पश्चात माह सितंबर में तीन दिवसीय परीक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा उसमें उत्तीर्ण होने पर इन्हें 22 फरवरी 2025 को माननीय राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जिसे राज्य पुरस्कार कहा जाता है ।
रात्रि शिविर ज्वाल कार्यक्रम में झूमे स्काउट्स
सी ओ स्काउट कलावत ने बताया कि रात्रि शिविर ज्वाल सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्काउट्स ने राजस्थानी एवम् देशभक्ति गानों पर नृत्य कर धूम मचाई, शिविर ज्वाल कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. नवीन ढाका, धर्मवीर सिंह, उमेश रोहिल्ला, ताराचंद यादव, रामाकिशन सैनी, निरंजन लाल शर्मा ओमप्रकाश डिग्रवाल उपस्थित रहे।
शिविर संचालन में वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, बुहाना कोषाध्यक्ष नरेश सिंह तंवर, उदयपुरवाटी सचिव भंवर लाल मीणा, स्काउट मास्टर सुनील मेहरा, रवि कुमार, सुनील बाकरा, नवलगढ़ सचिव दशरथ लाल सैनी, हरिराम मोरवाल, मूलचंद मूंड, रविन्द्र यादव सहित संचालक दल के अनेक स्काउटर ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रशिक्षक के रूप में दी।