सूरजगढ़ में विश्व हेपेटाइटिस दिवस एवं प्रकृति संरक्षण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
सूरजगढ़ में विश्व हेपेटाइटिस दिवस एवं प्रकृति संरक्षण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सूरजगढ़ : सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति के तत्वावधान में श्री रैगर समाज सामुदायिक भवन सूरजगढ़ में शिक्षाविद् मोतीलाल डिग्रवाल की अध्यक्षता में विश्व हेपेटाइटिस दिवस तथा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राहुल फौगाट एवं पुरुषोत्तम कुमार नर्सिंग ऑफिसर बीडीके झुंझुनूं ने हेपेटाइटिस रोग के सभी स्टेजेज और मैग्नेट प्रोसेस बारे में विस्तार से बताया तथा उक्त रोग के उपचार एवं निदान से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया ताकि लोगों में जागरूकता फैले उन्होंने समिति की इस पहल की सराहना की। युवा छात्र कृषि विशेषज्ञ पंकज कुमार सौंकरिया ने प्रकृति संरक्षण के उपायों की जानकारी दी। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, मास्टर रामस्वरूप सिंह, प्रधानाध्यापक शीशराम बडसीवाल ने वर्तमान में सामाजिक परिस्थितियों सहित सर्व समाज की प्रगति और उन्नति शिक्षा से ही संभव है, विषय पर विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद् मोतीलाल डिग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राधेश्याम चिरानिया ने कहा कि वर्तमान दौर में सर्व समाज में आपसी समरसता और भाईचारा जरूरी है, इसके लिए हमें मिलजुल कर अथक प्रयास करने चाहिए ताकि भारत में सौहार्दपूर्ण वातावरण निरंतर बना रहे। कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश सेवदा ने कहा- “सबको मिले भोजन, स्वास्थ्य, मकान, शिक्षा और बढ़े भाईचारा, मिटे देश से अन्याय और भ्रष्टाचार यह परमलक्ष्य है हमारा” स्लोगन के साथ समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित समाज की कल्पना को साकार करने एवं संगठित नेतृत्व के साथ समिति के कार्यों और उद्देश्यों को पूरा करने में सर्व समाज के सहयोग-समर्थन की अपेक्षा की। समिति संरक्षक बाबूलाल बडगूजर व रतनलाल चेतीवाल तथा गोपीराम सौंकरिया ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं संगोष्ठी आयोजन हेतु नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराने के लिए श्री रैगर समाज सामुदायिक समिति का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी के बाद परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये।
इस मौके पर समाजसेवी श्यामलाल सैनी, कृष्ण सौंकरिया, अनिल कनवाड़िया, सज्जन कटारिया, अंकित कुमार, शिक्षाविद जगदीश लोरानिया, अ.छोटेलाल सौंकरिया, अ.चिमनलाल फुलवारिया, छोटेलाल गजराज, शिक्षाविद फूलचंद फुलवारिया, पंकज सौंकरिया, छात्रनेता हेमंत चारण, दीपांशु कुमावत, रवि कटारिया, विकास सेवदा, सुमित बगड़ावत, मनीष बाकोलिया, रविंद्र सोंकरिया, दारासिंह सिरोहा आदि अन्य लोग मौजूद रहे। समिति के संरक्षक बाबूलाल बडगूजर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ओमप्रकाश सेवदा ने किया।