[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माँ द्वारा किया पौधा रोपण, केवी में शिक्षा सप्ताह का हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माँ द्वारा किया पौधा रोपण, केवी में शिक्षा सप्ताह का हुआ समापन

माँ द्वारा किया पौधा रोपण, केवी में शिक्षा सप्ताह का हुआ समापन

खेतड़ीनगर : केवी स्कूल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार 22 जुलाई से चल रहा शिक्षा सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के दौरान एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण कर किया गया। समापन समारोह के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अपनी मां के साथ मिलकर पौधे रोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दौचानिया थे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने की। प्राचार्य ने पेड़ों का महत्त्व समझाते हुए अभिभावकों से कहा कि आप द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करने हेतु अपने बच्चे को प्रेरित करे जिससे आने वाली पीढी को शुद्ध पर्यावरण मिल सके। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत दूसरी गतिविधि के रूप में सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया।

मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद दौचानिया ने आज तक लागू की गई विभिन्न शिक्षा नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूली शिक्षा से संबंधित बदलावों की जानकारी दी। इा मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी मां के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम थीम के अंतर्गत पौधे लगाए एवं उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में महिला अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके विद्यालय स्टाफ, बच्चों ने एवं मां अभिभावकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

Related Articles