डाक कावड़ लेने रवाना हुए रवां के कावड़िए
डाक कावड़ लेने रवाना हुए रवां के कावड़िए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : डाक कावड़ लेने के लिए ग्राम रवां से शनिवार को युवाओं का जत्था रवाना हुआ। प्रदीप डीलर ने बताया कि युवा लगातार पांचवीं बार डाक कावड़ लाकर गांव के शिव मंदिर में चढ़ाएंगे। कावड़ के लिए मुन्हे होलदार, रविंदर फौजी, विजय फौजी, प्रेम फौजी, बंटी गुर्जर, प्रदीप ठेकेदार, राकेश फौजी, राकेश पिकअप, राजू बोकन, नरेश, पीले गुर्जर, सरजीत टनिया, संदीप, पुरषोत्तम, राकेश गुर्जर, परमोद गुर्जर, राहुल गुर्जर, कमल गुर्जर, दाताराम गुर्जर, संतोष गुर्जर, रतन गुर्जर, दलीप गुर्जर सहित अनेक युवा रवाना हुए।