आज नानसा गेट स्थित श्रीनवलगढ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर व्याख्यान का आयोजन हुआ
आज नानसा गेट स्थित श्रीनवलगढ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर व्याख्यान का आयोजन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर डॉ गिरधारी लाल कुमावत पूर्व प्राचार्य पोद्दार कॉलेज, पूर्व प्राध्यापक रामकुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। इस से पहले महान वैज्ञानिक कलाम साहब की प्रतिमा पर माला पहना श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार, उप प्राचार्य प्रो.जस्सा सिंह एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।