अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पुस्तक न आने से छात्रों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पुस्तक न आने से छात्रों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित

शिमला : राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 25 जून को पुन चालू कर दिया था जिसको एक माह का समय बीत गया है। लेकिन आज भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पुस्तक पूरी उपलब्ध नहीं हुई है। संस्था प्रधानों का कहना है कि उन्हें कभी सीबीईओ कार्यालय में बुलाकर तो कभी डीईओ कार्यालय में बुलाकर एक पुस्तक तो कभी दो पुस्तक दी जाती है। जिसके कारण उन्हें भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा बच्चों की पढ़ाई भी पूर्णतया प्रभावित हो रही है। एक तरफ राजस्थान सरकार निशुल्क पुस्तके प्रदान करने की घोषणा करती है। दूसरी तरफ पढ़ाई शुरू होने के एक माह बाद भी उनकी सप्लाई नहीं कर रही है। जबकि राज्य सरकार का कहना है कि वह जून में ही पूरी पुस्तक सप्लाई कर कर देती है। ताकि निर्धारित समय में पढ़ाई शुरू हो सके लेकिन इस सेशन का एक माह गुजर गया है लेकिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब तक भी कक्षा 10 की पूरी पुस्तक नहीं आई है। जो की बोर्ड की कक्षा है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। राज्य सरकार को तुरंत इस संबंध में संज्ञान लेकर समस्त पुस्तकों की सप्लाई शीघ्र ही करनी चाहिए। ताकि पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम भी प्रभावित न हो।