[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित:कारगिल में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं और परिजनों को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित:कारगिल में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं और परिजनों को किया सम्मानित

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित:कारगिल में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं और परिजनों को किया सम्मानित

चूरू : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पूरी होने पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहर के जैन गेस्ट हाउस में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों की वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान किया गया। कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।

भाजपा युवा मोर्चा चूरू जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालाण ने बताया कि देश की सीमा पर हमारे सैनिक हर दम अपनी ड्यूटी करते हैं। जिसकी बदोलत हमारा देश सुरक्षित है। हम अपने घरों में सुख चैन की नींद सो सकते हैं। हमें शहीदों और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमारे लिए अपने प्राण न्यौछावर तक कर दिए। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्ति बना दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, प्रो. कमल सिंह कोठारी, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल सहित शहर के अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में स्थानीय गायक कलाकारों की प्रस्तुति पर सभागार में उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। वक्ताओं ने कारगिल युद्ध के घटनाक्रम को याद करते हुए देश के जाबांज सैनिकों के त्याग, बलिदान और शौर्य को नमन किया।

Related Articles