भिड़े दो सांड, लड़ते हुए मिठाई दुकान में घुसे:शोकेस का कांच टूटा, मिठाई बिखरी; मालिक ने भागकर बचाई जान
भिड़े दो सांड, लड़ते हुए मिठाई दुकान में घुसे:शोकेस का कांच टूटा, मिठाई बिखरी; मालिक ने भागकर बचाई जान

चूरू : चूरू शहर के पुराना बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर दो सांड आपस में भिड़ गए। जो लड़ते हुए एक मिठाई की दुकान में घुस गए। जिससे दुकान के शोकेस में लगे शीशे टूट गए और मिठाई नीचे बिखर गई। दुकान मालिक ने जैसे-तैसे बाहर भागकर जान बचाई। मौके पर खड़े वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ।
इसी तरह तीन दिन पहले जिले के रतनगढ में एक व्यक्ति सांडों की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुका है। इतना सब कुछ होते हुए भी जिला प्रशासन मौन साधे हुए हैं। गली-गली में आवारा सांडों ने आंतक मचा रखा है।