[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेडिकल टीचर्स के अवकाश के कारण स्टूंडेट परेशान:कहा- हमारा क्या कसूर है, सरकार को मांग माननी चाहिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेडिकल टीचर्स के अवकाश के कारण स्टूंडेट परेशान:कहा- हमारा क्या कसूर है, सरकार को मांग माननी चाहिए

मेडिकल टीचर्स के अवकाश के कारण स्टूंडेट परेशान:कहा- हमारा क्या कसूर है, सरकार को मांग माननी चाहिए

चूरू : राजमेस में लगे मेडिकल टीचर्स के सामूहिक अवकाश के कारण मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट की चिंता बढ़ गई है। पीडीयू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट ने डीबी अस्पताल में प्रदर्शन किया।

स्टूडेंट्स का कहना है कि हमारा क्या कसूर है। हम चूरू मेडिकल कॉलेज में बड़ी फीस देकर पढ़ने आए है। मेडिकल टीचर्स के सामूहिक अवकाश पर होने के कारण पिछले चार दिन से हमारी पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है। अभी दस दिन बाद थर्ड ईयर के एग्जाम होने वाले हैं। इस समय पढ़ाई नहीं हो रही है। प्रदेश की सरकार को मेडिकल टीचर्स की मांग मान लेनी चाहिए। जिससे हमारी पढ़ाई का नुकसान नहीं हो। मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि जिन मेडिकल टीचर्स ने कॉलेज की नींव से लेकर इंफ्रास्ट्रचर तक तैयार करने में साथ दिया है। आज उन्हीं मेडिकल टीचर्स को अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। सरकार को राजमेस में पहले से कार्यरत मेडिकल टीचर्स की मांग मान लेनी चाहिए।

दूसरी ओर राजमेस में पहले से लगे मेडिकल टीचर्स ने गुरुवार दोपहर डीबी अस्पताल में पुरानी इमरजेंसी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं डाइंग कैडर का पुतला बनाकर उस पर पुष्पांजलि अर्पित की। आरएमटीसीए के अध्यक्ष डॉ. मुकेश खेदड़ ने बताया कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। पिछले सात साल से मेडिकल टीचर्स ने कॉलेज में अपने अनुभव और मेहनत के साथ काम किया है, लेकिन आज उनके साथ यह भेदभाव सही नहीं है। इसके अलावा सरकार कई जिलों में नए कॉलेज खोल रही है। ऐसी स्थिति में कौन काम करेगा। इस मौके पर डॉ. मुकेश खेदड़, एनसथेटिक डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. राजेश शर्मा, फिजीशियन डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. राजेन्द्र रायल, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. कुलदीप बिजारणिया, डॉ. दिलीप निर्वाण, अजिताल सोनी, डॉ. अभिमन्यु तिवारी, डॉ. बजरंग सोनी, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. खुर्षीदा बानो, डॉ. सुरेन्द्र धिंटाला सहित एसोसिएशन के सभी मेडिकल टीचर्स मौजूद रहे।

Related Articles