सीकर में मेडिकल प्रोफेसर्स ने पकोड़े तले:डाइंग कैडर घोषित करने का विरोध तीसरे दिन भी जारी, अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
सीकर में मेडिकल प्रोफेसर्स ने पकोड़े तले:डाइंग कैडर घोषित करने का विरोध तीसरे दिन भी जारी, अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

सीकर : डाइंग कैडर घोषित करने के विरोध में प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेज के करीब 700 चिकित्सा शिक्षक पिछले 3 दिन से विरोध जाता रहे हैं। इसी के तहत आज सीकर के मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स ने पकोड़े तलकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। जिन्होंने नव रोजगार, स्व-रोजगार, अबकी बार पकोड़ा रोजगार का नारा दिया। और अस्पताल में आने वाले मरीज और आमजन को पकोड़े खिलाकर विरोध जताया।
मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक अठवानी ने बताया कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर जल्द ही कोई फैसला नहीं लेती है तो प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेज के 700 चिकित्सक शिक्षक अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले जाएंगे।
इसलिए समय रहते डॉक्टरों की समस्याओं की ओर ध्यान दिया। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के चिकित्सा प्रोफेसर के काम पर लौटने व मांगों को लेकर दिए गए आश्वासन पर डॉ विवेक का कहना है कि 2017 से कार्यरत चिकित्सक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई सालों से राज्य सरकार व राजमेस से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। लेकिन सरकार इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा के बाद राजमेस ने उन्हें डाइंग कैडर में शामिल कर दिया जो गलत है । जिसके चलते आज उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक प्रोफेसरों की मांगों का सरकार व राजमेस जल्द समाधान नहीं करती है तो राजमेस के तहत संचालित प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेज के करीब 700 चिकित्सा प्रोफेसर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।