सादुलपुर : सादुलपुर में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की ओर से फसल बीमा क्लेम, नहर और किसानों की अन्य मांगों को लेकर बुधवार को शाम को एसडीएम का घेराव किया गया। किसान सभा के लोग पहले कृषि उपज मंडी में किसानों की आम सभा हुई। इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए कृषि मंडी से उपखण्ड कार्यालय तक जुलूस के रूप में पहुंचे।
इस दौरान किसानों ने सुनील पूनियां के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देना चाहा तो उपखंड अधिकारी ऑफिस में नही मिले। जिस पर किसान नाराज हो गए और उपखंड अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए परिसर में ही धरने पर बैठ गए, जो करीब 2 घंटे तक कार्यालय के आगे ही बैठे रहे।
इस दौरान किसानों ने बताया कि दूर दूर गांवों से लोग चलकर आते हैं। मगर एसडीएम ऑफिस में ही नहीं मिलते हैं। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान किसान 2 घंटे तक परिसर में बैठे रहे। इसके बाद एसडीएम ने आकर ज्ञापन लिया। किसान सभा की राज्य कमेटी सदस्य सुनील पूनिया ने बताया कि किसानों ने लंबे समय तक अपनी लड़ाई लड़ी है, लेकिन अभी तक किसानों के हक मे फैसला नहीं हुआ है।
इस दौरान धरने को राजकुमार भोजाण, राजेंदर ढाका, रामनिवास पूनियां, जय सिंह बेवड, रामनिवास लाम्बा, वेदप्रकाश, कुलदीप, दिनेश, पिकेंदर, लीलूराम गालड़, श्योलाल महलाना, महेन्दर हासियाबास आदि ने सम्बोधित किया।